
उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार को गये डेढ़ साल से अधिक हो गया है लेकिन काफी जिहादी ऐसे हैं जो ये सोचते हैं कि उनकी मनमानी अब भी चल सकती है। राज्य का बलिया जिला काफी प्रसिद्ध हैं बलिया के ही सरकारी सहायता से चल रहे निजी स्कूल में प्रिंसीपल के पद पर श्री माजिद नासर हैं। उन्होंने गत दिनों कुछ छात्रों को इसलिए बेंत लगा दिये कि उन्होंने स्कूल की प्रार्थना के बाद ‘वन्देमातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा दिये। इसके पहले एक छात्र को भारत माता का जयकारा लगाने पर धूप में खड़ा कर दिया गया। (टाइम्स ऑफ इण्डिया-7अक्तू.)
संजय पाण्डे जैसे स्कूल के अध्यापकों ने भी प्रिंसीपल मस्जिद नासर की जिहादी मानसिकता की शिकायत की है। नगर के मानस मन्दिर नाम के एक प्रभावी सामाजिक संगठन ने पूरे मामले की जाँच की और छात्रों व अध्यापकों के आरोंपों को सही पाया। मानस मन्दिर के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जायसवाल ने बताया कि उक्त घटना की शिकायत राज्य सरकार को कर दी गई है।